करनाल। शिरोमणी अकालीदल अमृतसर की हरियाणा इकाई ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की है कि वह सिख कौम की समस्याओं का हल करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करें। शुक्रवार को युवा प्रदेश अध्यक्ष हरजीत सिंह विर्क की अगुवाई में सदस्यों ने डीसी को एक ज्ञापन सौंप कर सीएम के समक्ष कई मांगें रखी। ज्ञापन में कहा गया है कि हरियाणा भाजपा सरकार 12 नवंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव समारोह राज्य स्तर पर मना रही है, यह सिख कौम के लिए बेहद हर्ष की बात है। इसके साथ ही सरकार सिख कौम के लोगों की समस्याओं को हल करने और उन्हें न्याय दिलाने के लिए भी कदम उठाए। हरजीत सिंह विर्क ने बताया कि ज्ञापन में आठ मांगें रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की कई राज्यों में बेअदबी हुई है, लेकिन अभी तक किसी भी दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया। केंद्र में भाजपा सरकार इस दिशा में जल्द से जल्द कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पंजाबी बाहुलय इलाकों में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। सरकार इस पर नियंत्रण करने के लिए ठोस कदम उठाए। ज्ञापन में कहा गया कि देश के कई राज्यों में अनेकों मामलों में सिख नौजवानों पर झूठे केस दर्ज किए गए।
उन्हें जेल भेेज दिया गया और अब उनकी सजा पूरी होने के बाद भी उन्हें रिहा नहीं किया गया। यह सरासर अन्याय है। हरजीत सिंह विर्क ने कहा कि 2015-16 में किसानों की फसलें खराब हो गई थी। सरकार की ओर इसके लिए अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया। खासकर असंध क्षेत्र के किसानों को मुआवजा नहीं मिला। असंध से बख्शीश सिंह विधायक हैं वह किसानों की समस्याओं पर ध्यान दें। शिरोमणी अकालीदल अमृतसर ने यह मांग रखी कि हरियाणा में सरकार की ओर से लगाए जाने वाले सूचना संबंधी बोर्ड और सांकेतिक बोर्ड हिंदी के साथ पंजाबी भाषा में प्रकाशित किए जाएं। हरजीत सिंह विर्क ने कहा कि 1984 के दंगा पीडि़त सिख कौम के लोगों को अभी तक इंसाफ नहीं मिला। धारा 14 के अधीन सभी एक बराबर है। ऐसे में दंगा पीडि़त सिख कौम के लोगों को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि केनेडा और अमेरिका में सिख लोगों को श्री साहब और कड़े पहनने की इजाजत मिल गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में परीक्षाओं के दौरान सिख युवाओं के श्री साहब और कड़े उतारे जाते हैं, यह कार्यवाही बंद होनी चाहिए। शिरोमणी अकालीदल अमृतसर हरियाणा के युवा प्रधान हरजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव मना रही है, यह तभी सार्थक माना जाएगा जब सिख कौम और पंजाबियों को उनके हक भी मिले। इस अवसर पर परमजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, गुरपेज सिंह, रणजीत सिंह, अर्शदीप सिंह, गुरलाल सिंह, सतिंद्र सिंह व सेवा सिंह आदि मौजूद रहे।