करनाल राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित बत्तरा के मार्गदर्शन में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया ! सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूर्यकांत के नेतृत्व में एमडीडी बाल भवन फुसगढ़ के विद्यार्थियों तथा वकीलों द्वारा पैदल मार्च का आयोजन किया, जोकि नेहरू पैलस से शुरू होकर कुंजपुरा रोड से होते हुए जिला न्यायालय परिसर पहुंचा ! इस पैदल मार्च का उदेश्य लोगों को कानूनी के प्रति जागरूक करना है, इस दौरान वकीलों ने जगह-जगह रूककर लोगों को कानूनी जानकारी दी और लीगल एड का उदेश्य बताया !
10 दिन तक चलने वाले कनैक्टिंग टू सर्व राष्ट्र व्यापी अभियान का शुभारम्भ जिला में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित बत्तरा द्वारा किया गया ! जोकि आगामी 18 नवम्बर तक चलेगा, इस अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को कानूनी जानकारी दी जाएगी और कानूनी शिविर भी लगाए जाएगें ! इन कानूनी शिविरों का उदेश्य ऐसे लोगों की पहचान करना है जो कानूनी अज्ञानता के कारण कानूनी सुविधाओं से दूर है ! इस अभियान के तहत न्यायिक परिसर में कानूनी सहायता केंद्र भी बनाया गया है ! जिसके द्वारा लोगों को कानूनी सहायता दी जा रही है !