करीब एक माह पूर्व गांव डबरी में 7/8 पशु चोर पशुओं की चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए एक ही रात में दो बार गांव में घुसे, लेकिन पंचायत द्वारा पूरे गांव में लगवाए गए सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से दोनों बार उनके इरादो से अनुमान लगाकर कैमरो की मदद से ओपरेटर द्वारा चोरी प्रयासों को विफल कर किया गया। ओपरेटर द्वारा गांव वालो इस बारे बताया जो गांव वालो ने जब शोर किया तो चोर भागने मे कामयाब हुए।
आज को पुलिस कप्तान ने गांव डबरी की सरपंच रमनदीप कौर को पंचायत को हाईटैक बनाने एक अनोखे प्रयास की सहराना करते हुए प्रषंसा पत्र देकर सम्मानित किया। श्री रंधावा ने कहा कि डबरी पंचायत ने एक रोेल माडल की भुमिका निभाई है जिससे और गांव की पंचायतो को भी सीख लेकर अपने गांव को आधुनिक तकनीक से जोडेगी। सी.सी.टी.वी के कारण अपराध मे कमी आऐगी अगर अपराध होता हे तो अपराध से अपराधी को जोडने मे सी.सी.टी. काफी मदद करेगा जो अपराधी को उस सजा दिलाने मे काफी सहायक रहेगा।