करनाल इंद्री यमुनाननगर रोड़ बना खूनी हाईवे ,रोजाना यहाँ होने वाले सड़क हादसों में चली जाती है जान ,24 घंटे चलते है ऑवरलोड तेज रफ़्तार ट्रक ,वही इस स्टेट हाईवे को चौड़ा व फॉर लेन करने का कार्य भी चल रहा हाथी की चाल ,इंद्री के लोगों का दर्द देखें हमारी इस विशेष रिपोर्ट में ,देखें और शेयर जरूर करें –
करनाल इंद्री रोड़ पर हम आपको लगातार पहले भी कई हादसों के बारे में दिखा और बता चुके है ,पिछले महीने भी गाँव समोरा के पास 2 अलग अलग हुए हादसों में तेज रफ़्तार ओवरलोड बजरी से भरे ट्रक ने बाईक सवार दंपति को कुचल दिया था जिसमें एक हादसे में माँ समेत उसके 2 बच्चों की जान चली गई थी जिसकी तस्वीरें लाईव CCTV कैमरे में भी आई थी उसके कुछ ही दिन बाद इसी तरह से एक ओवरलोड ट्रक ने बाईक सवार दंपति को कुचल दिया था जिसमें पति पत्नी दोनों की मौत हो गई कल यह दो अलग अलग सड़क हादसों में एक बार फिर से ओवरलोड ट्रक ही इन दोनों की मौत का कारन बने ! सवाल कई है आखिर कब करनाल पुलिस व प्रशाशन इन ओवरलोड व माईनिंग के अवैध ट्रकों पर कोई शिकंजा कसेंगा ,वही इंद्री के स्थानीय लोगों के बिच में जब करनाल ब्रेकिंग न्यूज पहुँचा और इंद्री के लोगों की समस्या जाननी चाहिए तो सभी ने सिर्फ इसी ओवरलोड ट्रकों व इंद्री स्टेट हाईवे को जल्द से जल्द चौड़ा किये जाने की बात कही ,वही ग़ुस्साये लोगों ने कई तरह के गंभीर आरोप सरकारी नुमाईंदो ,जन प्रतिनिधियों ,पुलिस ,RTA व माईनिंग विभाग पर लगाएं जिनकी देख रेख व मिलीभगत से यह माईनिंग व ओवरलोड वाहन खुले आम चलते आ रहे है ,देखें करनाल इंद्री की यह खास रिपोर्ट !
कल करनाल के इंद्री में दो हुए अलग अलग दर्दनाक सड़क हादसे में गई 2 की जान , इंद्री के गढ़ीबीरबल रोड़ व गांवमटक माजरी के पास ओवर लोड ट्रक ने पुलिसकर्मी को कुचला, मौके पर ही मौत ,वही इंद्री करनाल रोड़ पर रंबा गाँव के पास ओवर लोडेड एक ट्राले के नीचे आने से बाइक सवार की मौत ! दोनों युवक बाइक पर गांव संगोहा से करनाल रहे थे,मिली जानकारी अनुसार इंद्री के संगोहा गाँव निवासी 32 वर्षीय विक्रम गांव के ही युवक किरण पाल के साथ सुबह करनाल जा रहा था, रंबा पावर हाउस के समीप पहुंचते ही सामने से आ रहे धान की बोरियों से भरे ओवरलोड ट्राले ने उसे कुचल दिया और किरण पाल सड़क पर गिर गया, विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई और किरण पाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है ! वही दूसरे हुए दर्दनाक हादसे में गांव मटक माजरी के पास एक तेज रफ़्तार ओवरलोड ट्रक ने पुलिस के जवान को कुचल दिया, दुर्घटना में जवान की मौके पर ही मौत हो गई ! जवान अपने बच्चे के साथ पैदल जा रहा था, जब यह हादसा हुआ ! हादसे में बच्चा बाल-बाल बच गया मिली जानकारी अनुसार मृतक शहर के वार्ड सात निवासी विनोद शर्मा यमुनानगर एसपी कार्यालय में तैनात था , वह गांव मटक माजरी के पास से अपने बच्चे के साथ पैदल गुजर रहा था, तभी एक ट्रक ने उसे कुचल दिया ! जवान का सिर बुरी तरह से कुचला गया और उसकी मौत हो गई, दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, हादसे के बाद भी जब ट्रक नहीं रूका तो कुछ गुस्साए युवाओं ने ट्रक को रोकने के लिए पत्थर बरसाए, लेकिन इससे पहले ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था !