December 23, 2024
IMG_20171105_133532

करनाल के फुसगढ रोड के हालात बिल्कुल खस्ता है। रोड पर केवल धूल-मिट्टी पड़ी है और इसी वजह से दुकानोंदारो को भी काफी असुविधा होती है। बारिश के दिनों में सड़के कीचड़ में तबदील हो जाती है। इसकी वजह  से स्कूली बच्चो को और काम-काज के लिए शहर की तरफ जाने वाले लोगो को भुगतना पड़ता है। सड़क पर लाइटो का कोई प्रबंध नही है, जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस सड़क के बारे में फुसगड निवासियो द्वारा पी.डब्लू.डी. के अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया लेकिन रोड के हालात ज्यो के त्यों है। आज इसी समस्या को लेकर युवा बोलेगा मंच ने फुसगढ वासियो के साथ सड़क पर नारेबाजी की और सड़क को जल्द से जल्द बनवाने के लिए मांग रखी। इसी दौरान फुसगढ वासी ललित व बलवान ने बताया कि सड़क न बनने के कारण दुकानोदारो की रोजी खत्म हो गई है और इस बारे में प्रसाशन से भी काफी बार गुहार लगा चुके है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। इस दौरान युवा बोलेगा मंच के करनाल अध्यक्ष रवि भाटिया ने कहा कि अगर रात के समय यहाँ से कोई व्यक्ति सफर करता है तो वह अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करता है क्योंकि यहाँ रात के समय लाइटों का भी कोई प्रबंध नही है। मंच की महिला कार्यकर्ता ने राज सोनी और संजू मलिक का कहना कि अगर कोई महिला यहाँ से डिलीवरी के लिए जाए तो उसके साथ कोई भी हादसा हो सकता है। हम आज इस प्रदर्शन के जरिए प्रसाशन से गुहार लगा रहे है कि इस सड़क को जल्द बनाया जाए नही तो यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर मंच के करनाल मीडिया इंचार्ज करण गिरधर के साथ फुसगढ निवासी जसबीर, गोल्डी, धर्मबीर व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.