सीएम सिटी करनाल में अतिथि अध्यापको ने सर पर काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया और प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर कर ज़ोरदार प्रदर्शन किया, अतिथि टीचरो का कहना सरकार अपना वादा नही कर रही पूरा जिसको लेकर किया जा रहा है प्रदर्शन,आज से पूरे हरियाणा को 11 जोन में बांट कर अतिथि अधयापको ने क्रमिक धरना किया शुरू ।
अपनी मांगो को लेकर एक बार फिर से प्रदेश के अतिथि अध्यापको ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, आज हरियाणा दिवस पर अतिथि अध्यापको ने काला दिन मानाया सर पर काली पट्टी बाँध कर अतिथि अध्यापक ने सरकार के खिलाफ सड़को पर उतर कर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है की आज हरियाणा डे पर हम काला दिन मना रहे है इस सरकार ने हमसे वादा करके अपना वादा नही निभाया हमे सरकार ने सत्ता में आने से पहले वादा किया था हम सभी अतिथि अध्यापको को पक्का कर देंगे अगर हमारी सरकार आती है तो लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने हमारी तरफ कोई ध्यान नही दीया, उल्टा हमारे साथियो को परेशान किया जा रहा है, आज पुरे हरियाणा को हमने 11 जॉन में बांटा है जहा पर हमने सरकार के खिलाफ अपना क्रमिक धरना शुरू कर दिया और धरना जब तक चलता रहेगा जब तक सरकार हमारी मांगे नही मानती !