सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में समस्त भारत में मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस का हिस्सा बना नेवल कमाण्डो कॉम्पलैक्स।
इस अवसर पर श्री कृष्ण मुरारी, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक कमाण्डो के निर्देषानुसार श्री कृष्ण कुमार ,ह0पु0से0 उप पुलिस अधीक्षक कमाण्डो नेवल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल लौह पुरूष थे। सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने आजादी के तुरन्त बाद तमाम रिहाषतों में विभाजित भारत को एक सुत्र में बांधने का काम किया । सरदार बल्लभ भाई पटेल ने सभी को एक झण्डे तले एकत्र करने का एतिहासिक कार्य किया। आज हमें सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों से प्ररेणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर कमाण्डो नेवल परिसर में रहने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों व उनके पारिवारिक सदस्यों तथा कमाण्डो नेवल परिसर में बने राजकीय प्राथमिकी पाठषाला के प्राध्यापक, अध्यापक व छात्रों ने बड़े उत्साह व जोष के साथ रॅन फार प्रोग्राम में सामुहिक तौर पर हिस्सा लिया तथा बालिका स्नेहा नेे सभी को राष्ट्रीय एकता की षपथ दिलवाई व श्री कृष्ण कुमार ह0पु0से0 उप पुलिस अधीक्षक कमाण्डो ने उनको हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो कमाण्डो कॉम्पलैक्स नेवल के मुख्य द्वार से रवाना होकर नेवल हवाई पटटी तक गए। इस अवसर पर रिर्जव निरिक्षक रणबीर सिहं व कमाण्डो मुख्यालय में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।