स्वर्ण जयंती उत्सव प्राधिकरण व कला एवं सांस्कृतिक विभाग हरियाणा द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को स्थानीय कालीदास रंगशाला में विश्व विख्यात जादूगर एसके शर्मा के दूसरे दिन के मैजिक शो का आयोजन करवाया गया। इस मोैके पर जादूगर एसके शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजन करवाए जा रहे है ताकि भावी पीढी हमारी प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति के परिचित हो सकें। उन्होने कहा कि जादू रहस्य और रोमांच का खेल है, जिसे आज के भौतिक युग में भी लोग आनन्द लेकर देखते है।
मैजिक शो का जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए बच्चों व लोगों ने पहुंचकर खूब आनंद उठाया। मैजिक शो के दौरान जादूगर एसके शर्मा ने हैरतअंगेज करतबों के अलावा लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के प्रति जागरूक किया। दिनभर में आयोजित हुए तीन शो में स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों ने पहुंचकर आनंद उठाया। शो के दौरान हाथ से रस्सी को काटना, रूमाल को तिरंगे में बदलना व कई हैरतअंगेज करतब मुख्य आकर्षक का केंद्र रहे। जिन्हें देखने के बाद जादू का शो तालियां की गडगडाहट से गूंज उठा। इसके अलावा लोगों को जादू के माध्यम से अपने आसपास के इलाकों में सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया। एसके शर्मा ने बताया कि स्वर्ण जयंती उत्सव के दौरान अब तक हरियाणा के 5 जिलोंं में 50 शो आयोजित किए जा चुके है। उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को भी इसी प्रकार तीन शो आयोजित होंगे, जोकि जनता के लिए निशुल्क है। शो का उदे्श्य लोगों को शो के माध्यम से मनोरंजन करने के अलावा योजनाओं की जानकारी देना भी है। जादूगर की टीम में शामिल 25 लोगों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।