करनाल, 29 जनवरी :राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ रोड पर पडऩे वाला नगला चौक अब शहीद दीवान चंद राणा चौंक कहलाएगा। सरकार ने इसके आदेश प्रशासन के माध्यम से पारित कर दिए हैं। विदित रहे कि शहीद दीवान चंद राणा मूल रूप से घरौंडा विधानसभा के गांव अकबरपुर के निवासी थे जो कि लगभग डेढ़ साल पहले शहीद हो गए थे। बसी अकबरपुर में रहने वाले शहीद दीवानचंद ने गांव में आपसी भाईचारा बनाकर रखा और लोगों को जोड़ने की कोशिश की।
शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती रेशमा ने बताया कि शहीद दीवानचंद राणा सियाचीन में डयूटी के दौरान 20 अगस्त 2020 को वे शहीद हो गए थे। तभी से पूरे क्षेत्र के लोगों की ओर से नगला चौंक का नामकरण उनके नाम पर करने की मांग लगातार हो रही थी।
युवा समाज सुधारक सेवा समिति संस्था के अध्यक्ष कृष्ण लाल व पदाधिकारियों ने विधायक हरविंद्र कल्याण के समक्ष इस मांग को रखा था जिनके प्रयास से अब नगला चौंक का नाम शहीद दीवान चंद राणा रखा गया है। सरकार के इस फैसले से पूरे समाज में खुशी की लहर है तथा युवा समाज सुधारक समिति संस्था ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण का आभार जताया है।
डीडीपीओ राजबीर खुंडिया का कहना है कि इस संदर्भ में संस्था ने अपनी अर्जी भेजी है, इस मामले में जल्द ही कार्रवाई होगी।
विधायक हरविंद्र कल्याण को दिया था प्रस्ताव : युवा समाज सुधारक समिति के अध्यक्ष कृष्ण लाल का कहना है कि समिति ने राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ रोड पर पडऩे वाले नगला चौक का नाम शहीद दीवान चंद राणा के नाम पर रखने के लिए एक प्रस्ताव घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण को दिया था। अब इस चौंक का नाम शहीद दीवान चंद राणा के नाम से होगा, इसके लिए विधायक हरविंद्र कल्याण ने सरकार व प्रशासन के माध्यम से गंभीर प्रयास किए हैं।
शहीद दीवानचंद के नाम से बनने वाले चौंक से बढ़ेगा गौरव : इस संदर्भ में विधायक हरविंद्र कल्याण का कहना है कि शहीद समाज के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। भाजपा सरकार ने सदा शहीदों का सम्मान किया है। शहीद दीवानचंद राणा ने देश की सुरक्षा के लिए प्राणों की आहूति दी है और वे समाज खासतौर पर युवाओं के लिए प्रेरणा पुंज हैं। शहीद दीवान चंद के नाम से बनने वाले चौंक से हम सबका गौरव बढ़ेगा।इसके लिए हम मुख्यमंत्री मनोहरलाल के आभारी हैं।