December 23, 2024
22855510_1909237355759939_2105843918_n

करनाल में भी छठ पर्व की धूम ,काछवा रोड स्तिथ यमुना के घाट पर सूर्य मंदिर में हर वर्ष की भांति छठ पर्व पर एक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाता है ,वही जिले भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु भी छठ पर्व पूजा पर पहुँचे !

करनाल पश्चिमी यमुना नहर पर आज श्रद्धा और विश्वास का अनूठा नजारा देखने को मिला, शाम होते ही छठी मईया और सूर्य देव की पूजा हुई शुरू, हजारो – लाखों लोग डूबते सूर्य को अघ्र्य देने के लिए पहुंचें, महिलाएं, पुरुष और बच्चे जल के बीच खड़े होकर करी भगवान सूर्य की आराधना ! सूर्य मंदिर व घाट पर हर वर्ष आयोजित होने वाले कार्यकर्म में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे घरौंडा विधायक हरविंदर कल्याण !

जहा पुरे देश में आज छठ पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है वही सीएम सिटी करनाल में भी छठ पर्व की धूम दिखी, हजारो- लाखो की तादात में श्रदालु पहुंचे करनाल की पश्चिमी यमुना नहर, शाम होते ही हजारो- लाखो लोगो ने श्रद्धा और विश्वास के साथ छठी मईया की पूजा की शुरू और डूबते हुए सूर्य को अघ्र्य देकर प्राथना की ! सदियों से छठ पर्व की हमारे देश के लोगो में एक एहम महत्वता रहा है ! यह त्यौहार चार दिन तक चलता है। छठ पूजा मुख्य रूप से बिहार एवं उत्तर प्रदेश तथा भारत के अन्य भागों में मनायी जाती है ,यह त्यौहार पति की दीर्घायु, संतान सुख की कामना और घर में सुख शांति के लिए मनाया जाता है। पर्व लगातार चार दिनों तक पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाया जाता है ! इसमें सूर्य की पूजा की जाती है. छठ पूजा के तीसरे और चौथे दिन निर्जला व्रत रखकर सूर्य पूजा की जाती !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.