करनाल नगर निगम के अधिकारी एस ई महिपाल सिंह की पुत्र वधु की आत्महत्या का मामला गरमाया ,मृतक लड़की के परिजनों ने जिला सचिवालय पहुँच कर करनाल SP जशनदीप सिंह रंधावा से की मुलाकात, आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे परिजन मांग, बता दे नगर निगम के अधिकारी महिपाल सिंह की पुत्र वधु ने संदिग्ध परिस्थितियों में 3 दिन पहले की थी आत्महत्या, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने ससुर महिपाल सिंह,पुत्र व पत्नी पर करवाया था दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज !
करनाल नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी की पुत्र वधु का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला अब बढता ही जा रहा है ,आज मृतक लड़की के परिजन इकठा होकर जिला सचिवालय पहुंचे व एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा से मिले, बता दे की मृतक लड़की के पिता मनोज के बयानों पर पुलिस ने नगर निगम करनाल के SE आरोपी ससुर महिपाल,सास शीला और पति प्रणव चौधरी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ओर मिली जानकारी के अनुसार 8 महीने पहले लड़की का विवाह बडी धूमधाम से किया था परंतु लड़के वाले दहेज की मांग कर लड़की को परेशान करते थे ! वही परिजनों का कहना है की 3 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई है जिसके चलते आज हम एसपी और डीसी से मिलने पहुंचे है जिसपर हमे एसपी साहब ने कारवाही करने का आश्वाशन दिया है ! वही दूसरी तरफ पुलिस का कहना है की आरोपी महिपाल अंडर ग्राऊंड है मामला दर्ज होने के बाद जबकि कल वह अपने कुछ जानकारों को साथ लेकर जिला सचिवालय में जिला अधिकारियों से अपने मामले को लेकर मिलने आया था !