December 24, 2024
22809609_1572487569479851_1903161980_n

करनाल नीरा नर्सिंग होम की प्रसिद्ध गायनी डॉ नीरा गर्ग ने दिल्ली के एक बड़े हॉस्पिटल  एम्स में आज शाम साढ़े 5 बजे दम तोड़ दिया है ,गौरतलब है की 2  दिन पहले देर शाम NDRI में सैर करते वक्त एक कार ने डॉक्टर नीरा गर्ग को जोरदार टक्कर मार दी थी ,नीरा गर्ग अपने डॉक्टर पति के साथ वाह अक्सर सैर करने जाया करती थी

करनाल की प्रसिद्ध महिला गायनी डाक्टरों में से एक है डॉक्टर नीरा गर्ग ,थाना सिविल लाइन पुलिस ने टक्कर मारने वाले युवक को कल उसकी कार समेत गिरफ्तार कर लिया था टक्कर मारने वाले युवक का नाम सोनू है जो राम नगर का रहने वाला है वह कार से टक्कर मारने के बाद कार समेत फरार हो गया था !

वही गंभीर रूप से घायल हुई डॉक्टर नीरा गर्ग को पहले अमृतधारा हॉस्पिटल ले जाया गया था जिसके बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया था जहाँ 2 दिनों से वह वेंटिलेटर पर थी और उनकी तबियत में भी कोई सुधार नहीं हो रहा था ,

वही आज शाम उनकी मौत की खबर करनाल में आते ही शोक की लहर दौड़ गई ,जिले के जहाँ सभी डॉक्टर्स ने उनकी मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया वही आई एम ए एसोसिएशन ने भी उनकी मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.