बुधवार को स्थानीय गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आयोजित स्कूल स्वच्छता असेम्बली में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र पहुँचे और विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। स्कूल में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए अपने विद्यालय , गाँव व शहर को स्वच्छ रखने बारे जानकारी प्रदान की गई। चन्द्र ने कहा की अगर बच्चे बाल्यकाल से स्वस्थ होंगे तभी देश का भविष्य सुरक्षित हो पाएगा। दैनिक जीवन में व्यक्तिगत सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है, इससे शरीर स्वस्थ रहता है। खाना खाने से पहले व शौच जाने के बाद हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोएं ताकि शरीर में कीटाणु प्रवेश ना कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल के शौचालयों और टंकियों की साफ-सफाई समय-समय पर की जानी चाहिए और इन शौचालयों का नियमित उपयोग सुनिशचित किया जाये।
साथ ही सुभाष चन्द्र ने बताया कि, “मनुष्य के जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है। स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता के बारे में अभी से बताया जायेगा तो ये आगे जाकर स्वयं भी इस पर अमल करेंगे और दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे। स्कूल में ठोस कचरा प्रबंधन, जल संग्रहण टैंक, तरल-ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में भी अभी से बताया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ये बच्चे इस कार्य में निपुण हो सकें और एक स्वच्छ समाज के निर्माण में भागीदार बन सकें।” इस मौके पर सुभाष चन्द्र ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को स्वच्छता शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर प्रिंसिपल सुदर्शन शर्मा, सुरजीत कौर, डिम्पल कौर, विजेंद्र सिंह, जे पी गुप्ता सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।