हवालात में बंद राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत ने पंचकूला दंगों की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन पुलिस अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। हालांकि, पुलिस के हनीप्रीत को निशानदेही के लिए बठिंडा और राजस्थान के गंगानगर ले जाए जाने की सूचना है।
हनीप्रीत को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 6 दिन की रिमांड पर पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की और मंगलवार को फिर तीन दिन की और रिमांड मिल गई। सूत्रों के मुताबिक, हनीप्रीत ने पंचकूला दंगों की साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली है। पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि उसके लैपटॉप में ही पंचकूला का नक्शा मौजूद है। डेरे में 17 अगस्त को हुई बैठक में यह तय हुआ था कि अगर डेरा प्रमुख राम रहीम को सजा होती है, तो क्या रणनीति अपनाई जाएगी और बरी होने की सूरत में विजय जुलूस निकाला जाएगा।
इस बैठक में पंचकूला में अदालत परिसर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों की रेकी करके एक नक्शा तैयार किया गया था। हनीप्रीत ने यह भी कबूला है कि डेरा के आईटी विंग द्वारा 25 अगस्त से पहले तैयार किए गए विडियो को वही फाइनल शेप देती थी। इस बीच, पुलिस अब हनीप्रीत के लैपटॉप और मोबाइल फोन की तलाश में जुट गई है।