उप चुनाव के लिए जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह को बनाया रिटर्निंग अधिकारी : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।
करनाल 14 सितम्बर, उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार करनाल नगर निगम के वार्ड नम्बर 7 का उप-चुनाव 3 अक्तूबर दिन रविवार को प्रात: 8 बजे से सायं 4:30 बजे तक मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस चुनाव के लिए नामांकन पत्र 17 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक भरे जाएंगे और 19 सितंबर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा यानि उस दिन नामांकन नहीं भरे जाएंगे। नामांकन भरने का समय प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का रहेगा। नामांकन पत्र सीईओ जिला परिषद के कार्यालय में लिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 24 सितंबर को प्रात: 11:30 बजे से सीईओ जिला परिषद के कार्यालय में नामांकनों की जांच की जाएगी। इसके बाद 25 सितंबर को प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे से सायं 4:30 बजे तक करवाया जाएगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी।
इस उपचुनाव के लिए जिला परिषद के सीईओ गगनदीप सिंह को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है और नायब तहसीलदार निसिंग रामकुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। सचिव नगरनिगम बल सिंह को हैल्पिंग ऑफिसर बनाया गया है।