देश भर से हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स हर साल NEET क्वालिफाई कर डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते है. वहीं अब ये परीक्षा सवालों के घेरे में आ चुकी है. दरअसल NEET परीक्षा देश भर में पिछले रविवार को संपन्न हुई थी. वहीं जयपुर पुलिस ने खुलासा किया है कि नीट का पेपर जयपुर में लीक हुआ था. इस लीक मामले में करीब नौ लोगों की गिरफ़्तारी भी जयपुर पुलिस ने की है.
इस साल नीट की परीक्षा में करीब 16 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे और जयपुर पुलिस ने जिले के भांकरोटा इलाके के एक परीक्षा केंद्र पर पेपर लीक होने का दावा किया है. ये परीक्षा रविवार को दोपहर दो बजे शुरु हुई और पेपर ओपन ही इस पेपर को व्हाट्स एप पर फोटो खींचकर सीकर जिले के एक कोचिंग सेंटर पर भेजा गया था. इस कोचिंग सेंटर पर मौजूद एक शिक्षक ने इस पेपर के दो सौ में से 172 प्रश्नों के उत्तर लिखे और उसे फिर से भांकरोटा के सेंटर पर शाम साढ़े चार बजे पहुंचा दिया. इस सेंटर पर परीक्षा दे रही एक छात्रा ने इन 172 सवालों को कॉपी कर अपनी उत्तर पुस्तिका में उतार दिया. बहरहाल पुलिस ने इस छात्रा समेत गिरोह के कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.