शहर के कुमारी विद्यावती आनंद डी.ए.वी. गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं ने दिवाली के अवसर “जश्न ए दिवाली” प्रदर्शनी लगाई। फूड, फैशन, बीयूटी और दिवाली के दिए एवं रंगोली के सामान आदि की स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र रही। रेलवे रोड़ स्तिथ इस गर्ल्स कॉलेज में लगी इस प्रदर्शनी का शुभारंभ रिबन काटकर व दीप प्रज्जवलित कर मुख्य अतिथि हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद सचिव संतोष अत्रेजा द्वारा किया गया।
इस मेले में डेकोरेटिव दीया, फ्लोटिंग कैंडल्स, शगुन लिफाफे, डेकोरेटिव फ़ोल्डर्स, डेकोरेटिव मटकी, मोबाइल कवर आदि की सेल लगाई गई थी। फैशन डिजाइनिंग और फैशन टेक्नोलॉजी की छात्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुएँ जैसे फुटवियर, ज्वेलरी, हैंडपेंटेड ड्रेसेस, फॉर्मल ड्रेसेस, ब्राइडल वियर, वाल हैंगिंग आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। वही गृह विज्ञानं के फ़ूड प्रोसेसिंग और फ़ूड साइंस की छात्राओं ने फ़ूड कोर्ट लगाया जिसमें दही भल्ला, नूडल्स, जलजीरा, भेल पूरी बनाए गए और कॉस्मेटोलॉजी की छात्राओं द्वारा दिवाली के अवसर पर विभिन्न ब्यूटी सुविधाएं प्रदान की।
इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया और प्रदर्शनी में ऐसी कई छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया। गया ग्रह विज्ञानं की विभाग अध्यक्ष सुश्री लखविंदर कौर एवं प्राधायपिका मिनाक्षी, दिनेश,श्वेतांबरी, कीर्ति, गुरप्रीत एवं सभी छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इस अवसर पर प्राचार्या महोदया श्री मती नीलम लाम्बा ने कार्यक्रम की खूब सराहना की और छात्राओं को प्रोत्साहित भी किया।