December 23, 2024
2 (1)

बाबू मूल चंद जैन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में लगभग 250 पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस नेक कार्य में एचडीएफएसी बैंक का विशेष सहयोग रहा। आईटीआई के प्रधानाचार्य बलदेव सगवाल, एचडीएफसी बैंक से सर्कल हैड अमित भास्कर ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर फलदार, छायादार व औषधीय पौधे रोपित किए। एक सप्ताह में आईटीआई प्रांगण में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य बलदेव सगवाल ने कहा कि दुनियाभर में गलोबल वार्मिंग का खतरा मंडरा रहा है। वातावरण प्रदूषित होना बेहद गंभीर समस्या है।

इस समस्या से निजात पाने के लिए हर व्यक्ति को पौधे लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि पौधे रोपित करने के बाद इनकी देखभाल अपने बच्चों और मित्रों की तरह करें। पौधों से हमे जीवन मिलता है फलस्वरूप अपना फर्ज निभाते हुए अपने जीवन का कुछ समय पौधों की देखभाल के लिए भी निकालना चाहिए। प्रधानाचार्य ने हर विद्यार्थी को एक-एक पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी। अमित भास्कर ने कहा कि उन्हें आईटीआई के छात्रों का पौधों के प्रति समर्पण देकर खुशी हुई है। उल्लेखनीय है कि जहां पौधे रोपित किए गए, उस उबडख़ाबड़ जमीन को बैंक कर्मचारियों व आईटीआई छात्रों ने कुछ दिन पहले ही समतल किया था। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक से कलस्टर हैड गौरव गुप्ता, तरणदीप, दुष्यंत कुमार, आईटीआई से महिला विंग प्रधानाचार्य सतबीर, सहायक प्लेसमेंट अधिकारी रणबीर पुरी, वर्ग अनुदेशक जसविंद्र संधु, दिनेश शर्मा, अनुदेशक रामबिलास शर्मा सहित आईटीआई के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस पुण्य कार्य में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.