रोटरी क्लब करनाल मिडटाउन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगलपुर में पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्कूल की प्रधानाचार्या अर्चना सिंह और बच्चों के साथ मिलकर क्लब के सदस्यों ने फलदार, छायादार व औषधीय पौधे लगाए। क्लब की प्रधान नूतन नारंग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। पेड़ों से हमें आक्सीजन मिलती है। प्रदूषण पर नियंत्रण करने के लिए व्यापक स्तर पर पौधे लगाए जाने की आवश्यकता है। इसके बाद 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की करियर काउंसलिंग की गई। रिटायर्ड वाइस चांसलर डा. एमएल मदन ने कहा कि बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसे प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत, लगन व ध्यान के साथ आगे बढ़ें। कर्नल डीएल सचदेवा ने विद्यार्थियों को बहादुर बनने के लिए प्रेरित किया और सेना में शामिल होने की प्रक्रिया बताई। इस मौके पर छात्राओं के समक्ष आने वाली समस्याओं को लेकर गोष्ठी भी रखी गई। इसका संचालन प्रधान नूतन नारंग ने किया। विशेषज्ञ डा. अनिशा ने छात्राओं से कहा कि किशोरावस्था में आने वाले बदलाव से घबराने की जरूरत नहीं है। यह सब कुदरती होता है। छात्राएं साफ सफाई का ध्यान रखें। क्लब की ओर से छात्राओं को निशुल्क नैपकिन बांटे गए और नैपकिन बनाने के तरीके भी बताए। प्रधानाचार्या अर्चना सिंह ने स्कूल में आकर इस तरह से बच्चों को जागरूक करने के लिए क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर केके गंभीर, सह प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुखदेव देवगन, रोटेरियन सुभाष नारंग, डा. एमएल मदान, डा. एसके अत्रेजा, कर्नल डीएल सचदेवा, सुनील कालड़ा, निवेदिता कालड़ा, रोट्रेक्ट क्लब से गुरुदेव, भूमि व विवेक लूथरा आदि मौजूद रहे।