December 23, 2024
22290549_1888887391128269_456559212_n
सीएम सिटी करनाल में दिखा तेज रफ़्तार कार का कहर, करनाल के सेक्टर 32 नूर महल चोक के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार, हरियाण रोडवेज की लर्निंग बस व एर्टिगा कार में हुई जबरदस्त टक्कर, टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की स्विफ्ट कार के परखचे तक उड़ गए और जबकि हरियाण रोडवेज की लर्निंग बस व एर्टिगा कार भी हादसे मे दुर्घटना ग्रस्त हो गयी
और जबकि हादसे में स्विफ्ट कार सवार घायल हो गया जिसे मोजुदा लोगो द्वारा कल्पना चावला हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया है जिसका उपचार चल रहा है, वही मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार सवार तेज रफ़्तार में गाडी चला रहा था जिस कारण यह हादसा हुआ, वही सुचना मिलते पुलिस भी मोके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू कर दी है !वही नूर महल के आस पास का इलाका अब रिहाईशी इलाका भी बनता जा रहा है ,
काफी परिवारों ने यहाँ अपने अपने मकान भी बनवा लिए है उनकी तरफ से यह बात भी सामने आई है कि रोडवेज़ बस वालों ने पूरे सेक्टर 32 को अपनी ट्रेनिंग अकादमी बनाकर रख दिया है ,रिहाईशी इलाके में यह बड़ी बड़ी बसें भी अपनी दौड़ाते है और बसों को चलाना सीखते है जो भी एक बड़ा खतरा है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.