डीएवी स्कूल सेक्टर 13 में सावधान बच्चों कार्यशाला लगाकर बच्चों को अच्छे व बुरे स्पर्श बारे समझाया गया। मनोविशेषज्ञ मेघा भंडारी ने बच्चों के साथ इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बच्चों को बताया कि वह किा प्रकार अच्छे व बुरे स्पर्श के बीच के फर्क को समझ सकते हैं। मेघा ने कहा कि आधुनिक युग में बच्चों को सावधान रहने की आवश्यकता है। वह तभी अपने आपको सुरक्षित रह सकते हैं जब वह स्वयं बुराइयों के प्रति जागरूक होंगे। एक नाटिका का मंचन कर बच्चों को सचेत किया गया। प्रधानाचार्या ममता पांडे ने कहा कि माता-पिता बच्चों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। बच्चों को उनसे कुछ नहीं छिपाना चाहिए। प्रधानाचार्य ने बच्चों को चुस्त और बहादुर बनने के लिए प्रेरित किया। स्कूल की ओर से प्रधानाचार्या ममता पांडे ने मेघा भंडारी को स्मृति चिह्न व तुलसी का पौधा भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यशाला में स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।