हरियाणा सरकार में ए सी एस राम निवास ने करनाल व तरावडी की अनाज मंडियों का किया दौरा ! किसानो के सामने बोरियों में धान का वजन नाप कर देखा किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होगी बर्दास्त अधिकारीयों को दिए आदेश किसानो को 72 घंटे के अंदर अंदर मिलेगी किसानो को पेमेंट ,आज खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव राम निवास ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इस बार धान पूसा 1509 की खरीद 2500 से 2900 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जा रही है और किसानों को उनकी फसल की पेंमेंट की अदायगी भी 72 घंटे के अन्दर-अन्दर हो रही है।
एसीएस बुधवार को स्थानीय अनाज मंडी में धान की खरीद का निरीक्षण करने के लिए आए थे। इसके बाद उन्होंने तरावडी की अनाज मंडी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष किसानों को धान पूसा 1509 व पीआर 11 व 14 का भाव भी अच्छा मिल रहा है और पैदावार भी अच्छी हो रही है। उन्होंने कहा कि करनाल जिला में पिछले वर्ष करीब 11 लाख 50 हजार मीट्रिक टन खरीद हुई थी, इस बार 10 प्रतिशत की अधिक आवक होने की सम्भावना है।
उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए निर्धारित 72 घंटे में पेमेंट करवाई जा रही है। मंडियों में खरीद का काम जोरो पर चल रहा है। हरियाणा सरकार का उदेश्य है कि किसान को उनकी फसल का एमएसपी से कम दाम ना मिले और मंडियों में किसानों के साथ कोई असुविधा ना हो, इसलिए प्रदेश की मंडियों में उच्च अधिकारियों द्वारा खरीद के कार्यों का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करनाल मंडी में तो पीआर 11 का माउचर 22 प्रतिशत होने पर भी खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर खरीद की गई ।