करनाल में CBSE स्कूलों में बच्चो की सुरक्षा को लेकर सभी निजी स्कूलों की बैठक का आयोजन हुआ ,केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रीजनल ऑफिसर डॉक्टर जोसेफ ने मुख्य रूप से बैठक में की शिरकत ,रियान स्कूल में हुई सात साल के बच्चे की निर्मन हत्या सहित निजी स्कूलों में हुए कई शोषण व छेड़खानी के मामलों पर चर्चा हुई ,स्कूलों में पड़ रहे बच्चो की सुरक्षा को लेकर सरकार अब काफी सचेत हो रही है ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी घटना स्कूलों में न घटे ! मीटिंग का आयोजन करनाल के सेक्टर 13 में स्तीथ ops स्कूल में किया गया था !
स्कूलों में जरा सी लापरवाही के कारण बच्चो के साथ कई बार बड़े हादसे सामने पेश आते है जिनका खामयाजा बच्चो के परिजनों को भुगतना पड़ता है या स्कूलों में पड़ रही बचियो के साथ स्कूल में कई बार छेड़खानी के मामले भी सामने आते है इन घटनाओं को रोकने के लिए आज जिले भर के सभी स्कूल मालिकों प्रिंसिपलों को बैठक में बुलाया गया था क्षेत्रीय प्रबन्धक डाक्टर जोसेफ ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहाँ की आपके स्कूल में कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी उन्होंने बताया की हरियाणा में कई स्कूलों को नोटिफाई किया गया है जिन के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं !