हरियाणा सरकार द्वारा खेल महाकुंभ का आयोजन सी एम सिटी करनाल के जिस कर्ण स्टेडियम में हुआ उस स्टेडियम को तो पूरा खराब कर दिया गया जिसे ठीक करने में पता नही कितने महीने लग जाएंगे ,वही खिलाड़ियों के गेम के लिए शहर से दूर जाकर मधुबन पुलिस अकादमी व अल्फा सिटी के ग्राउंड में खेल कराये जा रहे है ,
जिससे खिलाड़ियों को हाईवे पर रोजाना जाने में भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है ,वही इस सब मामले को लेकर स्टेडियम में मौजूद हरियाणा खेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कैमरे के सामने माना जो हुआ सब गलत हुआ इस तरह के आयोजन खेल स्टेडियमों में नहीं होने चाहिए होते है आगे से इसका ध्यान रखा जायेंगा !
वही हम आपको बता दे की एक हफ्ता पहले 27 तारीख को करनाल के इसी स्टेडियम में आयोजित हुए खेल महाकुंभ में 4 करोड़ रूपए से ऊपर हरियाणा सरकार ने खर्च किये ,कार्यकर्म में हजारों रूपए खर्च कर किराये पर बाथरूम लाये गए जबकि कर्ण स्टेडियम में बने हुए बाथरूम की इतनी खस्ता हालत है
जिन्हे आज तक खिलाड़ियों के लिए ठीक नहीं किया गया है ,वही कार्यकर्म ख़तम होने के बाद टेंट तो उतार दिया गया लेकिन टेंट को जोड़ने में लगाई गई हजारों लाखों की संख्या में लोहे की किले खेल ग्राऊंड में ही गिरी पड़ी है जो खिलाड़ियों के पैरों में लगने से खिलाडी घायल हो सकते है !