पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी स्थित वंडर किडस प्लेवे स्कूल में दशहरा बहुत ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान की वेशभूषा में बहुत ही सुंंदर लग रहे थे। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने अध्यापकों की मदद से रावण का पुतला तैयार किया। स्कूल डायरेक्टर सुमित्रा कुकरेजा ने इस अवसर पर उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को बताया कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। हमें अपने जीवन में सदा अच्छे एवं सच के मार्ग पर चलना चाहिए क्योंकि अंत में हमेशा सच्चाई की ही जीत होती है। उन्होंने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को इस पर्व की बधाई दी। राम एवं लक्ष्मण बने बच्चों ने रावण के पुतले का दहन किया। इस अवसर पर विशेष रूप से शालू, गुरप्रीत, आरती, कंचन, रजनी, शिखा, ममता, सागर, विजय एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।