करनाल 25 सितम्बर, हरियाणा स्वर्ण जयंती खेल महाकुंभ का शुभारंभ कार्यक्रम आगामी 27 सितम्बर को सांयकाल में स्थानीय कर्ण स्टेडियम में धूम-धाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन बेहत्तरीन व्यवस्था बनाने में युद्ध स्तर पर जुट गया है ताकि दर्शकों, खिलाडिय़ों, स्कूली बच्चों तथा कलाकारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
यह जानकारी उपायुक्त डा० आदित्य दहिया ने दी। उन्होनें बताया कि स्वर्ण जयंती खेल महाकुंभ को भव्य व यादगार बनाने के भरसक प्रयास किये जा रहे है। प्रशासन द्वारा प्रबंधों को लेकर हर बिन्दु पर गहनता से विचार-विमर्श करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ताकि महाकुंभ में पहुंचने वाले करीब 10 हजार लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त गायक सुखविन्द्र सिंह सहित अन्य बड़े-बडे कलाकार अपनी गायकी से खिलाडिय़ों, दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे। इस महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर हरियाणवी संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। उन्होने बताया कि इसी दिन दोपहर 2 बजे शहर में नगर यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। खेल महाकुंभ का आगाज करनाल के कर्ण स्टेडियम से आरंभ होगा तथा 31 अक्तूबर को हिसार के महाबीर स्टेडियम में इस महाकुंभ का समापन होगा।