आज दिनांक 25.09.2017 को श्री सुभाष यादव भा.पु.से, पुलिस महानिरीक्षक, करनाल मण्डल, करनाल व राण्ट्रीय उन्नत संगठन द्वारा जिला करनाल व जिला पानीपत की पुलिस लाईन व थानो करीब 5100 पौधा रोपण करने के कार्यक्रम की शुरूआत आज पुलिस लाईन करनाल से की श्री सुभाष यादव जी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय उन्नत संगठन पुरे भारत वर्ष मे किसाने के भलाई के अनेको कार्यक्रम करते रहते है। आज उनके द्वारा भारत के प्रधानमन्त्री के स्वप्न को लेकर शुद्ध पर्यावरण के लिए एक अनोखी पहल की है जिसके लिये उन्होने पुलिस के माध्यम को चुना कि अगर पुलिस इस काय्र्रक्रम को आगे लेकर आऐगी तो समाज मे एक पुलिस द्वारा अच्छा संदेष जाऐगा और पुलिस व जनता के बीच मैत्रिक भावना जागृीत होगी और इस बात का संदेष भी जायेगा कि पर्यावरण को शुद्ध करना है तो अधिक से अधिक पेड लगाने अति आवष्यक है।
उन्होने बताया कि हम पेडो के बिना अच्छे स्वास्थ्य व जीवन की कल्पना भी नही कर सकते मे आज मिडिया के माध्यम से समाज को संदेष देना चाहता हुॅ की अगर समाज मे हर व्यक्ति अपने जीवन मे कम से कम एक पौध अवष्य लगाऐ व उसका पालन पोषण करे ताकि वह भविष्य मे प्राण वायू मिल सके। इस मौका पर श्री जरष्नदीप सिह रंधावा भा.पु.से पुलिस अधीक्षक करनाल द्वारा पौधा रोपण किया व उन्होने बताया कि हम कम से 5/5 पौधे हर थाना मे आवष्य लगायेगें 5 पौधे प्रत्येक थाना को वितरण कर दिये गये है और उनके लगाने के आदेष दिया जा चुका है। इनके आलवा इस मौका पर श्री विवेक चैधरी उप पुलिस अधीक्षक, शहर करनाल, श्री भारत प्रेम प्रजिडेन्ट राष्ट्रीय उन्नत संगठन, श्री के.बी पण्डित प्रेजीडैण्ड हरियाणा पत्रकार संग, श्री बिजेन्द्र सिह डी.एफ.ओ करनाल(जिला फोरेस्ट ओफिसर करनाल), श्रीमती सुनिता अरोडा प्रधानाचार्य डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाईन करनाल द्वारा भी जिला पुलिस लाईन करनाल मे पौधारोपण किया गया। अंत पुलिस कप्तान द्वारा उपरोक्त सभी का धन्यवाद किया गया।