December 24, 2024
3-jan-11

जिला करनाल व्यापार मण्डल द्वारा आज जरूरतमंदों को हर साल की भांति इस साल भी कम्बल और जर्सियां वितरित की गई सेक्टर-6 सांई मन्दिर के प्रांगण में। कार्यक्रम करनाल व्यापार मण्डल के चेयरमैन नरेन्द्र भाम्बा तथा जिला अध्यक्ष डॉ. जे.आर. कालड़ा की संयुक्त अध्यक्षता में एवं उनके साथ प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल रहे। इस आयोजन के मुख्य अतिथि करनाल की मेयर रेनु बाला गुप्ता तथा मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला व सिनियर डिप्टी मेयर राजेश अग्घी रहे।

इस मौके पर जरूरतमंदों 500 कम्बल एवं 1000 जर्सियां वितरित की गई। मेयर रेणुबाला गुप्ता एवं संजय बठला ने इस अवसर पर करनाल की व्यापार मण्डल की सराहना करते हुए कहा कि जरुरतमदों की सहायता करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है।

जरुरतमंदों की सहायता करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, राजा कर्ण की नगरी में व्यापार मण्डल जरुरतमंदों की सहायता करके सदस्य मिसाल पेश कर रहे हैं और संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

सांई मन्दिर के मुख्यपुजारी ने प्रथम 12 बजे आरती करने के पश्चात भण्डारा वितरण किया गया व इसके पश्चात संस्था के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए जरुरतमंदों को कम्बल एवं जर्सिया वितरित की गई।

इस मौके पर संस्था के चेयरमैन नरेन्द्र भाम्बा एवं जिला प्रधान डॉ. जे.आर. कालड़ा व प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल ने कहा कि यह व्यापार मण्डल हरियाणा के बनने के समय से ही बना हुआ है जो व्यापार के साथ-साथ सामाजिक कार्यो और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा बढ़-चढ़ कर भाग लेता है, व्यापारियों की समस्याओं के लिए प्रशासन के साथ मिलकर उनका समाधान करवाता है।

इस अवसर पर करनाल व्यापार मण्डल के चेयरमैन नरेन्द्र भाम्बा, जिला अध्यक्ष डॉ. जे.आर. कालड़ा एवं प्रदेश प्रवक्ता किशोर नागपाल ने करनाल वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगल एवं व्यापार की खुशहाली की कामना की।

इस मौके पर मुख्य रूप से जनरल सैक्ट्री कैलाश सचदेवा, संरक्षक अविनाश बंसल, सुनील गुप्ता, विजय गिरधर, भपन चौधरी, विनोद गोयल, पूर्व पार्षद भगवान दास अग्घी रमेश ग्रोवर, कर्ण ग्रोवर, कृष्ण लाल सचदेवा, आर.एल. शर्मा चैम्बर चेयरमैन, कमल ढ़ीगड़ा, पंशुल गिरधर, रमन बंसल, प्रवेश गाबा, रवि चौधरी, सुर्य कक्कड़, सन्नी मैहता, जय गोपाल, गुरविन्द्र हंस, सोम पोपली, संजीव कुमार, विक्की चौपड़ा, कृष्ण सिंगला, प्रमोद कुमार, हरदीप वालिया, टोनी, विजय सहगल आदि भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.