उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने हरियाणा के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार द्वारा खेलों और खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के दृष्टिगत आगामी 24 सितम्बर रविवार से करनाल के कर्ण स्टेडियम में शुरू होने वाले स्वर्ण जयंती खेल महाकुम्भ के सफल आयोजन को लेकर वीरवार को तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनकी डयूटी से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक सुभाष यादव व पुलिस अधीक्षक जश्रदीप सिंह रंधावा भी उनके साथ थे।
डीसी ने अधिकारियों से कहा कि खेल महाकुम्भ के प्रबंधों को लेकर सभी अधिकारी अपनी-अपनी डयूटी का निर्वहन ईमानदारी से करें ,कहीं पर भी किसी प्रकार की कोताई ना हो। उन्होंने बताया कि खेल महाकुम्भ के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम में ओलम्पियन सुशील कुमार भी शिरकत करेंगे तथा प्रसिद्ध गायक सुखविन्द्र सिंह भी अपनी गायकी से खिलाडिय़ों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर हरियाणवी संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम आकर्षक हो इसके लिए अधिकारियेां की कमेटी बनाकर उन्हें जिम्मेदारी दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी।
डीसी ने बताया कि इसी दिन दोपहर 2 बजे शहर में नगर यात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। खेल महाकुंभ का आगाज करनाल के कर्ण स्टेडियम से आरंभ होगा तथा 31 अक्तूबर को हिसार के महाबीर स्टेडियम में इस महाकुंभ का समापन होगा। इस खेल महाकुंभ के अंतर्गत 26 सितम्बर से 3 अक्तूबर तक प्रदेश के सभी जिलों में खेल प्रतियोगिताएं होगी तथा 5 अक्तूबर से 31 अक्तूबर के बीच प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओंं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को समापन समारोह में बड़े पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस अवसर पर एडीसी निशांत कुमार यादव,नगर निगम की आयुक्त डा०प्रियंका सोनी, एसीयूटी अभिषेक कुमार,एसडीएम करनाल योगेश कुमार,एसडीएम घरौंडा वर्षा खंगवाल,एसडीएम असंध अनुराग ढालिया,एसडीएम इंद्री मनीषा शर्मा,ईओ हुडा सतीश कुमार,डीआरओ राजबीर धीमान,डीडीपीओ कुलभूषण बंसल,जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।