December 22, 2024
21850327_128835687847441_1388913276_n

आज बुधवार को राजकीय आईटीआई करनाल के प्रांगण में स्वामी फाउंडेशन के सहयोग से त्रिवेणी रोपित की गई। संस्थान के जिला मुख्यालय के प्रधानाचार्य बलदेव सिंह सागवाल के कर कमलों द्वारा पौधारोपण किया गया। प्रधानाचार्य बलदेव सिंह ने बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए वातावरण को स्वच्छ रखने के प्रति मार्गदर्शन किया तथा स्वामी फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति उठाए जा रहे कदमों की सराहना की।

प्रधानाचार्य ने बताया कि जृलाई में भी पर्यावरण सुरक्षा को लेकर आईटीआई में 250 पौधे रोपित किए गए थे।इस अवसर पर स्वामी फाउंडेशन के अध्यक्ष रामदयाल बलड़ी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना सभी का कर्तव्य है। यदि हमने आज समय रहने यह काम नहीं किया तो आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। हमें पौधारोपण करने के साथ-साथ दूसरों लोगों को भी पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करना होगा। पौधारोपण करना ही काफी नहीं रोपित करने के बाद पौधे की देखभाल करना भी आवश्यक है। हमें पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए और साथ ही पौधों की रक्षा करने का संकल्प भी लेना चाहिए। इस अवसर पर राजकीय आइटीआइ महिला विंग के प्रधानाचार्य सतबीर सिंह, सहायक सुरेश कुमार, सुमेधा रानी जीटी, प्रमोद शर्मा, प्रतीक कुमार व संस्था की ओर से बावा बलड़ी, विनोद कुमार, राकेश कुमार,गुरपाल, शुभम मैहला, सुरेश सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.