करनाल 19 सितम्बर, हरियाणा के स्वर्ण जयंती वर्ष में सरकार द्वारा खेलों और खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने के दृष्टिगत आगामी 24 सितम्बर से स्वर्ण जयंती खेल महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। इस महाकुंभ की शुरूआत 24 सितम्बर को करनाल के कर्ण स्टेडियम में भव्य व शानदार कार्यक्रम के आयोजन से की जाएगी। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे
उपायुक्त डा० आदित्य दहिया ने बताया कि 24 सितम्बर को होने वाले खेल महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस कार्यक्रम में करीब दस हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है । इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक सुखविन्द्र सिंह को भी आमंत्रित किया गया है।
खेल महाकुंभ का आगाज करनाल के कर्ण स्टेडियम से आरंभ होकर 31 अक्तूबर को हिसार के महाबीर स्टेडियम में होगा। इस खेल महाकुंभ के अंतर्गत 26 सितम्बर से 3 अक्तूबर तक प्रदेश के सभी जिलों में खेल प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी तथा 5 अक्तूबर से 31 अक्तूबर के बीच प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओंं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को समापन समारोह में बड़े पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर हरियाणवी संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम आकर्षक हो इसके लिए अधिकारियेां की कमेटी बनाकर उन्हें जिम्मेदारी दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते सभी तैयारियों को पूरा कर लें।