लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा जीएसटी विषय पर स्थानीय होटल प्रेम प्लाजा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से जी.एस.टी, करनाल सहायक आयुक्त सुखदीप कौर , मुख्य प्रबन्धक लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) आनन्द पी.श्रीवास्तव, अस्सिटेंट प्रबन्धक लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) सुमन सिंह, एम.एस.एम.ई वित्तीय सलाहकार विज्ञान अरोडा , अरनेस्ट एण्ड यंग कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस कार्यशाला में करनाल जिले की विभिन्न औद्योगिक इकाईयो के लगभग 70 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्ेश्य जी.एस.टी पर उद्योगपतियो के सदेंहो को दूर करना तथा लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) व हरियाणा सरकार द्वारा उद्योगो के विकास के लिये चलाई जा रही विभिन्न लाभ स्कीमों के बारे मे जागरूक करना था।
कार्यक्रम के अन्त में लघु उद्योग के सदस्य पंकज भारती ने इस कार्यशाला के आयोजन के लिये लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) व स्कीलटेक कन्सलटेंसी को धन्यवाद किया तथा हरियाणा सरकार की कलस्टर विकास स्कीम के तहत करनाल में कार्यरत कलस्टरो के विषय मे आए हुए अतिथियों को जानकारी दी। पंकज भारती ने आये हुये अपने उद्योगपति साथियो से हरियाणा सरकार व लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा उद्योगो के विकास के लिये चलाई जा रही विभिन्न लाभ स्कीमों का लाभ लेने के लिये अनुरोध किया।