करनाल। भारत विकास परिषद अभिमन्यु शाखा की ओर से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना प्रभारी पवना राणा ने शिरकत की। कार्यक्रम अध्यक्ष क्षेत्रीय अधिकारी प्रो. जोगिंद्र मदान रहे। प्रो. मदान ने कहा कि गुरु और शिष्य के मध्य मधुरता एवं आत्मीयता का संबंध जीवंत होना चाहिए तथा हमारी इस परंपरा को जीवंत रखने के लिए हमें भावी पीढ़ी में सुसंस्कारों का बीजारोपण करना होगा ताकि भारतीय संस्कृति को बचाया जा सके और यह शुभ कार्य गुरु के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने कहा कि बालक की प्रथम गुरु मां होती है और मां ही बालक में सद्गुणों का विकास कर सकती है परंतु सदगुण का मार्ग कौन सा हो यह कार्य गुरु ही कर सकते हैं। थाना प्रभारी पवना राणा ने बेटियों की सुरक्षा पर अपने विचार रखे। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वह सुरक्षा को लेकर चिंतित न रहें। कोई घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। स्वयं भी डटकर शरारती तत्वों का मुकाबला करें। स्कूल की प्रिंसिपल सुशीला कुमारी ने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा और संस्कार के कार्य अवश्य ही भावी पीढ़ी को राष्ट्रहित में मार्गदर्शित करते रहेंगे। इस मौके पर अच्छे अंक प्राप्त करने वाली तीन छात्राओं शिल्पा, अनीता व शालू को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सचिव तृप्ता सांदल, अर्जुन देव वर्मा, सुरेंद्र सांदल, रजनीश चोपड़ा, राजेश, श्रीकांत, रणधीर, अश्विनी, रमेश, सनोज, सतबीर, मंदीप, क्षमा, सुनीता व कमलेश आदि मौजूद रहे।