December 22, 2024
21691166_1539806866081255_1339934901_n
करनाल प्रताप स्कूल के मालिक की पत्नी पर जानलेवा हमला मामला ,सभी स्कूल टीचर्स व पड़ोसी बड़ी संख्या में पैदल मार्च निकालते हुए मिलने पहुँचे करनाल जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से सैक्टर 12 स्तिथ जिला सचिवालय ,पत्नी दीपिका भाटिया पर जानलेवा हमला करने वाले के खिलाफ नहीं हुई 5 दिन बाद भी कोई सख्त कारवाही ,पुलिस क्यों हमला करने वाले आरोपी को दे रही है VIP ट्रीटमेंट ,स्कूल का स्टूडेंट ही रह चुका है हमलावर –
5 दिन पहले करनाल के एक बड़े निजी स्कूल के मालिक के घर में घुसकर उसकी पत्नी पर जान लेवा हमला करने के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर व् साजिस करने वाले लोगो के खिलाफ कारवाही की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में स्कूल टीचर्स व कालोनी वासियों ने जिला सचिवालय पहुँच जिला उपायुक्त आदित्य दहिया व पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा से की मुलाक़ात ,हमला करने वाले युवक के खिलाफ सख्त कारवाही की मांग की !
 
बता दे 5 दिन पूर्व करनाल की जरनैली कॉलोनी में रहने वाले प्रताप पब्लिक स्कूल के मालिक के घर में घुसकर हथियार बंद एक युवक ने मालिक अजय भाटिया की पत्नी पर चाकुओ से जान लेवा हमला किया था जिसके बाद महिला को निजी हस्पताल में भर्ती करवाया गया था और पुलिस ने भी आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी जिसमे पुलिस को पता लगा था हमला करने वाला युवक खुद इसी स्कूल में पड़ चुका है ,बता दे जब आरोपी युवक वारदात को अंजाम देकर भाग रहा था तब मौजूद लोगो ने उसे पकड़ा था और उसकी धुनाई भी की थी जिस कारण युवक को कुछ चोटे आई जिसके चलते पुलिस की हिरासत में उसे पहले कल्पना चावला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया आरोप है की हमलावर युवक की माँ कल्पना हॉस्पिटल में ही सीनियर स्टॉफ नर्स है और पिता ICAR में साईंटिस्ट जिसके चलते उसे 2 दिन हॉस्पिटल में रखने के बाद आरोपी को रोहतक पी जी आई में रैफर कर दिया गया है ताकि मामले को कमजोर किया जा सके !
जिला सचिवालय मार्च के साथ साथ पहुँची स्कूल की मुख्य अध्यापिका पूनम नेवट व अन्य महिला टीचर्स ने मिडिया को बताया की जिस युवक ने घर में घुस कर हमला किया था वह इसी स्कूल में पढ़ चूका है जो काफी होनहार था परन्तु जानलेवा हमला करना कोई बड़ी साजिस हो सकती है और कौन लोग है जिन्होंने उसको घर में भेज कर हमला करवाया या उसका क्या मकसद था ! इसी को लेकर वह उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से आज मिले है  और इस मामले में जल्दी आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की गई ,जबकी आरोपी युवक हितेश राणा जो करनाल के मॉडल टाउन का रहने वाला है वह रोहतक PGI में भर्ती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.