आज उपायुक्त निशांत यादव समाजसेवी पंकज गाबा द्वारा सिविल अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए लगाए जा रहे 24वे रक्तदान शिविर में मुख्य तौर पर युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे इस मौके पर उन्होंने कहा कोविड-19 कि इस संकट घड़ी में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए लगाए जा रहे शिविर काबिले तारीफ है और पंकज गाबा द्वारा किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है उन्होंने कहा रक्तदान एक पुण्य का काम है रक्तदान करना एकजुटता का सबसे बेहतर उदाहरण है अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं उपायुक्त द्वारा रक्तवीरों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए इस मौके पर पंकज गाबा ने उपायुक्त निशांत यादव का शिविर में आने के लिए और युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया गाबा ने बताया उन द्वारा लगाए गए शिविरों में लगभग 650 युवा अपना रक्तदान कर चुके हैं उन्होंने बाबा राम दास विद्यापीठ और सफाई कर्मचारियों का आज के कैंप में सहयोग के लिए धन्यवाद किया इस मौके पर पीएमओ पीयूष शर्मा,ब्लड बैंक अधिकारी डॉ संजय वर्मा,रेड क्रॉस से एमसी धीमान,सोनू शर्मा, पीयूष शर्मा,आकाश सिरस्वाल, सुशील कमांडो कतलेडी,अनिल चनालिया मौजूद रहे