- रिश्वत लेने के आरोप में करनाल पुलिस के ब्याना चौकी इंचार्ज ए.एस.आई व मुंशी सस्पेंड ,देखें पूरी खबर
- करनाल ब्रेकिंग न्यूज की खबर का असर ,किसान ने खुद किया था चौकी इंचार्ज व मुंशी को पैसे देते हुए का स्टिंग ऑपरेशन
- करनाल ब्रेकिंग न्यूज की खबर का असर ,कल शाम को दिखाई खबर रात को दोनों आरोपी पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड !
जिला करनाल की पुलिस चौकी ब्याना के 02 पुलिस कर्मचारियों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाते हुये एक वीडियो वायरल हुआ , वायरल वीडियो में गांव ब्याना के कुछ किसानों द्वारा ब्याना चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. राजेंद्र कुमार और मुख्य सिपाही सुलख्खन पर रिष्वत लेने का आरोप लगाया गया है। जिसमें मामला जमीनी विवाद का होना बताया गया है।
जैसे ही मामला पुलिस अधीक्षक करनाल सुरेंद्र सिंह भौरिया के संज्ञान में आया तो उन्होेने तुरंत प्राथमिक कार्यवाही करते हुये जीरो टॉलरेंस निति के तहत दोनों पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है व मामले की जांच उप पुलिस अधीक्षक इंद्री रणधीर सिंह एच.पी.एस. को सौंपी गई।
वायरल वीडियों के मामले की जांच पूरी होने पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी भी पुलिस कर्मचारी को बख्षा नही जायेगा। व सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।