करनाल (भव्य नागपाल): शहर में आज जे.सी.आई. एलीट द्वारा प्रेम प्लाजा में प्रेस वार्ता सम्पन्न हुई। जहाँ पर जे.सी.आई. एलीट के प्रधान जे.सी. अंशुल गुप्ता ने बताया कि जे.सी.आई. सप्ताह का आयोजन जे.सी.आई द्वारा दिनांक 10 सितम्बर से 16 सितम्बर तक किया जा रहा है जिसमें अनेक नेक कार्यों का आयोजन किया जाएगा जैसे कि पुकार फाउण्डेशन का कम्प्यूटर और प्रिन्टर, ओल्ड एज होम का 500 ली. का डीप फ्रीजर एवं तपन फाउण्डेशन को 50 प्लास्टिक की कुर्सियां, ब्लैक बोर्ड इत्यादि जरुरत का सामान दिया जाएगा।
इसके अलावा समाज के लिए उपयोगी कार्य भी किये जायंगे जैसे कि मुफ्त में विभिन्न अस्पतालों व नर्सिंग होम में ओ.पी.डी., साईकिल रैली निकालकर समाज में वृक्षारोपण व इको फ्रेन्डली यातायात की जागरुकता, फलों के पेड़ पूरे करनाल के घरों में लगा कर अच्छे स्वास्थ्य का संदेश दिया जाएगा। दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा लोगों के इलाज में सहायक नई तकनीक जैसे स्टेम्प सैल्स के बारे में लोगों को जागरुक किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग कैन्सर, नी-रिपलेस आदि बिमारी को अलविदा कह सके।
इस प्रेस वार्ता में प्रधान के साथ जेसी कमल गुप्ता (सचिव), जे.सी. अजय गुप्ता कोषाध्यक्ष, चेयरपर्सन जेसी रिट रितु बंसल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर जे.सी. सुमित गुप्ता, जे.सी. राजेश गोयल, जे.सी. सरप्रीत चावला, जेसी रजत गुप्ता, जेसी अवधेश बंसल, जेसी चिराग गुप्ता, जेसी रिट शिखा गुप्ता एवं जेसी रिट रमनीक कौर आदि मौजूद थे।