December 22, 2024
DSC_8116

करनाल (भव्य नागपाल): आज जे सी आई सप्ताह के तीसरे  दिन जे सी आई करनाल द्वारा  स्वास्थय संबधी चेकअप कैंप नीलोखेड़ी में लगाया गया।  आज के शिविर में 140 बच्चो की स्वास्थय संबंधी जांच करि गयी। शिविर के अंत में जे सी आई के  जे सी आई के सभी सदस्यो ने मुख्य अतिथि एवं डॉक्टर्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

जे सी आई करनाल द्वारा  स्वास्थय संबधी चेकअप कैंप नीलोखेड़ी के तपन पुनर्वास समाज संस्थान विकलांग में लगाया गया। जे सी आई के प्रधान राजेश गुप्ता ने बतया की जे सी आई वीक के अंतर्गत हर वर्ष एक स्वास्थय संबंधी शिविर का आयोजान किया जाता है उसी के तहत आज हम सब ने यहाँ शिविर लगाया।  आज के कार्यकर्म के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमित जैन थे । अमित जैन एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों ने आज सब बच्चो का शिविर में स्वास्थय संबंधी एवं डेंटल चेकअप करवाया। इस स्वास्थय चेकअप कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर नीलोखेड़ी के विधायक श्री भगवान दास कबीरपंथी पहुँचे। कैंप में मुख्य रूप से डॉ तेजिंदर सिंह (फिजिशियन) , डॉ जतिंदर गुलाटी (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ दीपा गर्ग, डॉ दिनकर गर्ग (दन्त विभाग) से रहे जिन्होंने शिविर में जांच की।

विधायक भगवान् दास ने कहा कि लोगों ऐसे शिविर लगाते रहने चाहिये जिससे ऐसे बच्चो का स्वास्थय ठीक रहे और साथ ही जे सी आई के सभी सदस्यो का भी धन्यवाद किया कि वो समाज में ऐसे बच्चो के लिए भी सोच रखते है। शिविर में 140 बच्चो की स्वास्थय संबंधी जांच की गयी। आज के कार्यकर्म में मुख्य रूप से एडवोकेट नरेश गुप्ता, जे पी सिंह, समीर जिंदल, अनिल गुप्ता, जय प्रकाश गोयल, आशा गोयल, प्रतिमा जिंदल, दीपिका जैन, मीनू तायल, प्रीती आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.