December 22, 2024
InShot_20170909_135638321

करनाल कर्ण लेक पर घूम रहे एक प्रेमी जोड़ें ने नहर में कूदकर की आत्महत्या ,नहर किनारे मिला युवक का मोबाईल फोन व कपड़े ,मिली जानकारी अनुसार काछवा गांव के थे रहने वाले युवक व युवती ,महिला पहले से थी शादीशुदा ,युवक के साथ थे महिला के अवैध संबंध,कल शाम आत्महत्या करने से पहले युवक ने घर पर अपनी माँ को फोन कर कहाँ था की वह नहर में आत्महत्या करने जा रहा है ! जिसके बाद सुबह 4 बजे से युवक के परिजन सदर थाने व कर्ण लेक पर स्तीथ नहर के कई चक्कर लगा चुके है लेकिन अभी तक पुलिस ने न तो नहरी विभाग को कहकर नहर का पानी लेवल कम करवाया है और नाही कोई सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया है !
वही गौरतलब है की करनाल की इस कर्ण लेक व उसके साथ वाली इस नहर पर पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके है ,कर्ण लेक पर बनी हुई झील के चारों तरफ काफी घने घने पेड़ है जिसके पीछे छुपकर दिन भर सैंकड़ो प्रेमी जोड़े यहाँ बैठे रहते है और सभी हदें पार कर जाते है ,यहाँ पहले भी इसी जगह के नजदीक लेक पर घूमने आये एक प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी वही इसी तरह के आत्महत्या के कई मामले भी कई बार सामने आ चुके है जिसके बावजूद नाही कभी लेक प्रशाशन ने इस तरफ कोई कभी कारवाही की और नाही कभी जिला प्रशाशन व जिला पुलिस ने !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.