December 22, 2024
21442876_1529539377108004_2082612110_n

दुष्कर्म के जघन्य अपराध में जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह के कुकर्म एक-एक कर सामने आ रहे हैं. डेरा सच्चा सौदा आश्रम में राम रहीम के कई राज दफन हैं, जिन से आज परदा उठ सकता है. अदालत के आदेश पर राम रहीम के हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. हाई कोर्ट के पूर्व जज एके पवार कई बड़े अधिकारियों के साथ आश्रम पहुंच चुके हैं. पांच हजार जवानों को तैनात किए गए हैं, जो सर्च ऑपरेशन का हिस्सा होंगे. इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.

डेरे में मारकर दबा दिए गए लोगों की अस्थियां मिलने की आशंका के बीच डेरा के अखबार ‘सच कहूं’ ने इस पर सफाई पेश करने की कोशिश की है. हालांकि इस कोशिश में अखबार ने स्वीकार कर लिया है

कहा जाता है कि गुरमीत राम रहीम के खिलाफ बोलने वालों को मारकर उनके शवों को डेरा सच्चा सौदा परिसर के अंदर ही जमीन में दफना दिया जाता था. हरियाणा पुलिस ने इसी सच्चाई का पता लगाने के लिए JCB मशीनें भी मंगवाई हैं. हरियाणा पुलिस JCB मशीनों से डेरे के अंदर खुदाई करवाकर इन आरोपों की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.