करनाल बीती 6 अप्रैल को करनाल जिला में कोरोना वायरस के चार केस पोजिटिव पाए जाने पर जिला प्रशासन की ओर से सभी नागरिकों के लिए जरूरी हिदायत जारी कर दी गई है, इसे लेकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकना जरूरी है। इसके लिए कुछ जरूरी निर्णय लिए गए है।
उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर समाज सेवा में लगी सभी एनजीओ को निर्देश है कि वे अगले तीन दिन यानि 10 अप्रैल तक जरूरतमंदों को खाना या राशन सामग्री की किट वितरित ना करें।
उन्होंने कहा कि वैसे भी सरकार की ओर से जिला के सभी बीपीएल व ओपीएच कार्ड धारकों को राशन डिपुओं के माध्यम से नि:शुल्क और पर्याप्त मात्रा में आटा उपलब्ध करवा दिया गया है, जिससे लाभार्थी परिवार की एक महीने से भी ज्यादा जरूरत पूरी हो सकेगी।
यही नहीं जरूरतमंदो को जिला प्रशासन की ओर से कई दिन तक राशन की किट बनाकर उनका वितरण किया गया, इससे भी झुग्गी-झोपड़ी और स्लम एरिया में रहने वाले लोगों की जरूरतें पूरी हो गई हैं। उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस अवधि में एनजीओ को जारी कोई भी पास मान्य नहीं होगा और वे लॉक डाउन का पालन करते रहेंगे।
उपायुक्त की ओर से इस एहतियात और लॉकडाउन का पालन करने के लिए सब्जी व फल के लिए अधिकृत किए गए वाहन प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक ही सम्बंधित वार्ड में घूम सकेंगे, उसके बाद कोई भी हॉकर या वाहन वार्ड में दिखाई नहीं देना चाहिए। नियम तोडऩे पर कार्यवाही होगी और वाहन जब्त किया जाएगा। इन चीजों की बहुत ज्यादा जरूरत होने पर सब्जी विके्रता घर पर ही सब्जी व फल की डिलीवरी करेगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कैमिस्ट की अधिकृत दुकानों के लिए भी प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, जरूरतमंद लोग इसी अवधि में ही दवाईयां खरीदें।
अधिकृत की गई 32 दवा विक्रेता दुकानों की सूची-
- इनमें बसंत बिहार में केडीएम मेडिकल एजेंसी मोबाईल न- 8950114378,
- आरके पूरम में सोनी मेडिकल हॉल-9812340587,
- फूंसगढ़ रोड़ पर अंकुर ड्रग सेंटर-9416138190 व
- गुप्ता मेडिकल हाल-9050350845,
- महाराणा प्रताप चौंक पर न्यू बत्तरा मेडिकोज-7015145726,
- मीरा घाटी चौंक पर ज्योति फार्मास्युटिकल्स-9812311002,
- सेक्टर-6 में जय कैमिस्ट-9896255785,
- सेक्टर-5 में गुड हेल्थ फार्मेसी-8901312534,
- आईटीआई चौंक पर श्री हरि मेडिकॉज-9034409666,
- सेक्टर-9 में पूर्णिमा मेडिकॉज-9813244200,
- सेक्टर-8 में उप्पल मेडिकॉज-9896003160,
- सेक्टर-7 में सुनील ब्रदर्स-9812345601,
- सेक्टर-13 एक्सटेंशन में सुपर मेडिसन ट्रेडर्स-9812324454,
- सिविल अस्पताल के सामने जगदम्बा मेडिकल हॉल-9034462474 | निर्मल मेडिकल हॉल-9812347323 तथा गंभीर हेल्थ केयर-9812328028,
- कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सामने 24 हावर्स फारमेसी-9996368104,
- मॉडल टाउन में रवि मेडिकॉज-9254119800,
- महाबीर दल अस्पताल के सामने चावला मेडिकल हॉल-9812443365 व गौरी मेडिकॉज-9896605253,
- पुराने बस स्टैंड के सामने चौधरी कैमिस्ट-9812322297,
- कुंजपुरा रोड़ पर विनय मेडिकल हॉल-9896042228,
- नावल्टी रोड़ पर बब्बू मेडिकॉज-9812433320,
- सदर बाजार में भुटानी मेडिकॉज-7015170047,
- चौड़ा बाजार में राजेश मेडिकल हॉल-9992442492,
- हांसी चौंक पर सुमित मेडिकॉज-9896546723 व नंदवानी मेडिकॉज-7015593349 ,
- कैथल रोड़ पर आशीष मेडिकॉज-9812323824,
- प्रेम नगर में वधवा मेडिकल स्टोर-8930692101,
- राम नगर में सिद्धार्थ मेडिकॉज-9896125313 व दिनेश मेडिकल हॉल-9466588299,
- चंडीगढ़ सिटी में एपीजी हेल्थ एडं वेलनेस-7988663398 शामिल है।