करनाल 7 अप्रैल, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए होम क्वारंटाईन किए गए लोगों पर निगरानी के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक एप तैयार की गई है। इन लोगों को कोविड-19 करनाल लाईव ट्रैकर नाम की इस एप को मोबाईल में डाउनलोड कर इंस्टाल करना होगा। वन टाईम रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिदिन प्रात: 10 से रात्रि 10 बजे तक हर 2-2 घण्टे की अवधि में फोटो व टैम्प्रेचर लोड करना होगा।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने इस सम्बंध में बताया कि जो होम क्वारंटाईन जो व्यक्ति लगातार दो बार अपनी फोटो व टैम्प्रेचर को अपलोड नहीं करेगा, उसके लिए सख्त निर्देश हैं कि उसे जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वारंटाईन सेंटर में भेज दिया जाएगा। जैसे ही फोटो अपलोड होगी, जीपीएस लोकेशन से व्यक्ति की लोकेशन भी आ जाएगी कि वह घर पर है या नहीं।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति काउंसर की मदद चाहता है, तो उसे ऐसी मदद जरूर मिलेगी। उपायुक्त के अनुसार यह व्यवस्था मंगलवार से लागू हो गई है और आगामी निर्देशों तक रहेगी। बता दें कि जिला में 70 के लगभग होम क्वारंटाईन हैं। एप बनाए जाने से उपायुक्त के निर्देशों पर 14 व्यक्तियों ने मंगलवार को ही एप लाउनलोड कर अपनी फोटो व तापमान अपलोड करना शुरू कर दिया है।