जिला के शेखपुरा सुहाना और बिरचपुर गांव में कोरोना वायरस का एक-एक पोजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से इन गांवों में रह रहे अन्य सभी लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सेनेटाईजेशन जैसी गतिविधियां मंगलवार से ही शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि उपरोक्त के तहत नगर निगम करनाल को शेखपुरा सुहाना गांव को सेनेटाईज करने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बिरचपुर गांव को सेनेटाईज करने की जिम्मेदारी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी निसिंग को सौंपी गई है।
उन्होंने बताया कि दोनों जगहों पर सेनेटाईज का काम जोर-शोर से किया जा रहा है। इस दौरान गांव वासियों को हिदायत दी गई है कि वे अपने घर से बाहर ना निकले और अपने आवास व आस-पास के क्षेत्र को सेनेटाईज करवा लें।