कोरोना वायरस महामारी से बचाव तथा गरीब लोगों की मदद के लिए जिला प्रशासन की ओर से आई.टी.आई. के नजदीक पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में करनाल कोरोना रिलीफ फंड के नाम से खाता खोला गया है। खाता संख्या 4137000100112736, आई.एफ.एस.सी. कोड पीयूएनबी 0413700 तथा एम.सी.आर. कोड 132024109 है।
रिलीफ फंड की राशि कोई भी दानी सज्जन या संस्था इस खाते में फंड ट्रांसफर, एन.ई.एफ.टी., आर.टी.जी.एस., यू.पी.आई., गुगल पे, पेटीएम या अन्य माध्यम से जमा करा सकते हैं। यह जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्ïवान पर सम्पूर्ण भारत में आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिला प्रशासन आम नागरिकों को आवश्यक वस्तुएं मुहैया करवाने के लिए युद्घस्तर पर कार्य कर रहा है। ऐसे में समाजसेवी संस्थाओं तथा दानवीरों को भी आगे आना चाहिए। कोई भी अभियान जन सहभागिता के बिना पूर्ण नहीं हो सकता।
अपील – उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सामाजिक संस्थाओं, दानवीरों तथा अन्य सज्जनों से अपील की है कि समाज सेवा की इस मुहिम में जिला प्रशासन का बढ़-चढ़ कर सहयोग करें और करनाल कोरोना रिलीफ फंड के नाम से खोले गए खाते में अधिक से अधिक रिलीफ फंड राशि जमा करवाएं, ताकि गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके।