करनाल: हरियाणा पत्रकार संघ ने स्पष्ट किया है कि महामारी काेराेना की राेकथाम के आदेशों में मीडिया पर काेई भी पाबंदी नहीं है। हरियाणा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष केबी पंडित ने आज यहाँ जारी एक बयान में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री मनाेहर लाल, गृह मंत्री अनिल विज, राज्य के पुलिस महानिदेशक मनाेज यादव ने भी प्रशासनिक अधिकारियाें काे निदेर्शा भेजकर कहा कि काेराेना पाबंदियाें के बावजूद समाचारों के संकल्न , समाचार पत्रों के वितरण और प्रेस के वाहनाें के चलन पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं है।
उन्हाेंने पत्रकाराें से अनुराेध किया कि वे जब भाी घर से बाहर निकले तो उन्हें अपना पहचान पत्र अपने पास रखना चाहिए ताकि पुलिस या किसी अधिकारी को दिखाया जा सके।
पंडित ने बयान में कहा कि काेई पुलिस और प्रशासन की और से पत्रकाराें काे समाचार संकल्न और वितरण पर किसी तरह की राेक नहीं है। अधिकारी या पुलिस कमीर् दिक्कतें पैदा करते हैं ताे पत्रकाराें को इसकी शिकाय उच्च अधिकारीयों और
पत्रकार संघ मुख्यालय को करनी चाहिए। करनाल के एसपी सुरेंद्र भाैरिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि जरुरी सेवाएं बिना बाधा के जारी रहेंगी वे आवश्यक सेवाओं काे बनाए रखें जैसे दूध, सब्जी, फल, पेट्राेल पंप, बैंक, दवा, खेती बाड़ी से संबंधित वाहन, मीडिया संस्थान, संबंधत व्यक्ति या वाहन काे राेका नहीं जा सकता।
काेराेना एक महामारी है, देशभर में संकट की स्थिति बनी है जरुरी समान का अवैध रूप से भंडारण करने वाले, अधिक कीमत वसूल करने वालाें काे पुलिस के नाेटिस में लाना चाहिए। बयान में पंडित ने कहा कि पत्रकाराें काे तंग करने वालाें के खिलाफ चंडीगढ़ में मुख्या सचिव और पुलिस महानिदेशक को सूचित किया जाएगा।