अगर मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो कामयाबी आपके पीछे आती है। गांव हथलाना (अभी मान कालोनी, करनाल) से शिवम कुमार पुत्र श्री रमेश कुमार पौत्र मास्टर मेवा सिंह सेना में ऑफिसर बन गए हैं। बीते 7 मार्च को उन्हें आर्मी एविएशन में लेफ्टिनेंट की उपाधि मिल गई।
शिवम कुमार ने हायर सैकण्डरी सैनिक स्कूल कुंजपूरा से प्राप्त की। अभी फरगुशन कॉलिज पुणे से मास्टर डिग्री कर रहे थे के सीडीएस परीक्षा पास कर सेना में अधिकारी के लिए सैलेक्शन हो गया।
बीते 7 मार्च को उन्होंने अपनी ट्रेनिंग आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से पास कर ली। उनके पिता वायुसेना से रिटायर्ड है और अभी हरियाणा शिक्षा विभाग में प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है।
शिवम कुमार ने गांव हथलाना से पहला लेफ्टिनेंट बनकर गांव का नाम रोशन किया है। गांव वासियों को जैसे ही शिवम कुमार पुत्र श्री रमेश कुमार पौत्र मास्टर मेवा सिंह के लेफ्टिनेंट बनने की जानकारी मिली गांव में खुशी की लहर दौड़ गई, मास्टर मेवा ङ्क्षसह के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
परिवार ने बधाई देने आए सभी लोगों का मुंह मीठा करवाया व गांव वासियों ने शिवम कुमार के सुखद भविष्य की कामना की।