करनाल में आज सैंकड़ो की संख्या में आंगनवाडी वर्कर , आशा वर्कर व मिड डे मिल महिला वर्करों ने अपनी मांगो को लेकर किया प्रदर्शन और दी गिरफ्तारियां
जिलेभर की आशा वर्करों आंगनवाडी मिडडे मिल वर्करों ने मिलकर आज सीएम सिटी करनाल में जोरदार प्रदर्शन किया जिस में पहले सभी ने हुड्डा पार्क में मीटिंग और उसके बाद सडको पर उतरकर सरकार को जमकर कोसा उनकी मांगे हैं की उनको सरकार कच्चे से पक्का करे न्यूनतम वेतन 18 हजार किया जाये और उनको हर महीने की दस तारीख से पहले उनकी तनखाह उनके खातो में मिलनी चाहिए जिस की मांग को लेकर आज यह प्रदर्शन किया गया
आज सभी वर्करों ने प्रदर्शन के बाद जेल भरो आन्दोलन के एलान पर अपनी गिरफ्तारियां भी दी जो की पुलिस की बसों में बैठकर सभी वर्कर जेल के लिए रवाना की गई