करनाल के सेक्टर 12 स्तिथ YES बैंक और अन्य सभी ब्रांचों में रुपये निकालने के लिए शुक्रवार सुबह से ही ग्राहकों की उमड़ पड़ी भीड़, ग्राहकों को YES बैंक के सभी एटीएम मिले खाली, खाता धारको की बैंकों के अंदर भीड़ जमा, खाता धारकों में अपने पैसे ना मिलने के चलते बना भय, बैंक मुख्यालय के आदेश कि अगली 4 अप्रैल तक ग्राहक एक महीने में कुल निकाल सकते है 50 हजार रुपये ।
बैंक प्रबंधक ने ग्राहकों को बताया कि मुख्यालय से ऐसे निर्देश हैं कि ग्राहक एक महीने में अधिकतम 50 हजार रुपये ही बैंक खाते से निकल सकते हैं। ऐसे में वह कुछ नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक में भीड़ से परेशान ग्राहकों को दोगुनी समस्या झेलनी पड़ रही है। एक ओर जहां लोग कोरोना के चलते भीड़ से बच रहे हैं, वहीं अपनी रकम वापस पाने के लिए बैंक की भारी भीड़ में शामिल हो रहे हैं। इसको लेकर ग्राहकों में रोष है। बैंक प्रबंधक व कर्मचारियों ने मीडिया को बैंक के अंदर आने से रोका और इस बारे में मीडिया को कुछ भी बताने से मना कर दिया।
आरबीआई की गाइडलाइन के बाद उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी माहौल बना हुआ है , गाइडलाइन जारी होने के बाद यस बैंक की शाखाओं में सुबह से लंबी कतारें लगी रहीं। बैंक की ओर से उपभोक्ताओं को केवल 50,000 देने की बात कही गई है। इससे उपभोक्ता भारी परेशान हैं। इसे लेकर YES बैंक की शाखाओं में सुबह से भारी भीड़ लगी रही। जिले में यस बैंक के सभी एटीएम खाली हो गए। सेक्टर-12 स्थित यस बैंक की ब्रांच में सुबह साढ़े नौ बजे से ही लोगों ने बैंक में आना शुरू कर दिया। खाताधारक चिंतित हैं।
लोग बैंक में रुपयों के बारे में जानकारी ले रहे हैं। वहीं जब एक दंपति खाताधारक से बात की तो दंपति में दिखा भय उन्होंने कहा कि हमारा 50 लाख रुपए के करीब पैसा बैंक में है जिसकी हमें अब सख्त जरूरत है । महिला ने यह वाक्य रोते-रोते कहे ।