स्थानीय कर्ण झील व ओएसिस पर्यटक स्थलों पर 44वां हरियाणा पर्यटन दिवस शुक्रवार को स्कूली बच्चों की उपस्थिति में मनाया गया,जिसमें जिले के सरकारी व प्राईवेट स्कूलों के बच्चों द्वारा पेटिंग,रगोंली,बेटी बचाओ -बेटी पढाओ अभियान पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कर्ण झील व ओएसिस के पर्यटन अधिकारी विजेन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारे पर्यटन केन्द्रों पर आने वाले सभी मेहमानों को 31अगस्त से लेकर 2 सितम्बर तक 10 प्रतिशत छूट खाना व कमरों पर दी जा रही है एवं स्कू ली बच्चों को उपहार दिए जा रहे है । पर्यटकों को सौहादपूर्ण वातावरण मिले और गुणवत्ता से भरपूर भोजन का लुत्फ ले सके,इसके लिए केन्द्रों की ओर से व्यापक वयवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पर्यटन दिवस को बेहतर ढंग से मनाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय स्थान अर्जित करने वालों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। पुरस्कार लेने वालों में रंगोली प्रतियोगिता में अमन, पेटिंग प्रतियोगिता में अविनाश, सुभम व दीक्षित ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्लोगन में निशा, शिवानी ,पायल , प्रीति शर्मा, कोमल शर्मा ने तथा भाषण प्रतियोगिता में सिमरन , नैना व जसमीत शामिल रहे। इस मौके पर पौधा रोपण भी किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सुमेश वर्मा,राज कुमार,रमनदीप कौर,सुनीता शर्मा,पिंकल व युक्ति परूथी व किरण,राकेश मदान,सतबीर ढींगरा,इंद्र सिंह,भारत-भूषण,किरण चावला, संजय दूवा, राजकुमार शर्मा सहित विशेष तौर से पर्यटन स्थल का स्टाफ मौजूद रहा।