सम्पति कर बकायादारों के एकमुष्त भुगतान करने पर ब्याज माफी की सरकार की घोशणा को लेकर नगर निगम की टैक्स षाखा व सिटीजन फैसिलिटी सैंटर की विंडो पर बीते मास अगस्त में कई दिन तक टैक्स भरने वालों का अच्छा खासा रूझान बना रहा। अगस्त में 3 करोड़ 23 लाख 13 हजार 524 रूपये की राषि टैक्स के रूप में जमा हुई। मास के आखिरी दिन रिकॉर्ड 81 लाख 86 हजार 436 रूपये का टैक्स आया। इसी तरह का रिकॉर्ड 3 वर्श पहले 2015 में बना था, जिसमें 31 अगस्त को 1 करोड़ 66 लाख रूपये की राषि एक ही दिन में जमा हुई थी।
नगर निगम आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने आज इस संबंध में बताया कि चालू वित वर्श में अब तक निगम की ओर से कुल 4 करोड़ 95 लाख 13 हजार 524 रूपये (करीब 5 करोड़) की राषि टैक्स के रूप में जमा हो चुकी है। इसके लिए करीब 23 हजार नागरिक टैक्स भरने के लिए आए। उन्होने बताया कि इस वर्श प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर निगम की डिमांड 26 करोड़ रूपये की है। रिकवरी को देखते हुए उम्मीद है कि यह गत वर्श की तुलना में यह अच्छी रहेगी। गत वर्श निगम की ओर से करीब 14 करोड़ रूपये की टैक्स रिकवरी की गई थी।
उन्होने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए नगर निगम कार्यालय में सभी इंतजाम हैं। जिन लोगों ने अब तक अपना प्रापर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है, वह किसी भी कार्यदिवस पर आकर टैक्स जमा करवा सकते हैं और टैक्स जमा करवाकर फिक्रमंद होने से बच सकते हैं। सरकार को टैक्स देना वैसे भी नागरिकों का कर्तव्य बनता है। टैक्स से जो राषि एकत्र होती है, वह नागरिकों की सुविधाओं पर ही खर्च होती है। उन्होने यह भी बताया कि निगम द्वारा इस वर्श घरों, कॉमर्षियल व इंडस्ट्रीयल एंस्टेब्लिषमेंट को जो नोटिस कम टैक्स बिल भेजे गए थे, उनमें 95 प्रतिषत बिल त्रुटी रहित थे।